Headlines

गुजरात के इन समुद्र तटों को देखकर भूल जाएंगे गोवा वाले बीच ! जानें यहां की खासियत

घूमने के शौकीन ज्यादातर लोगों को बीच पर जाना काफी पसंद होता है. बीच पर घूमने का ख्याल आते ही अधिकतर लोगों के जहन में सबसे पहले गोवा का नाम आता है. हालांकि देश की फेमस ट्रैवल डेस्टिनेशन होने के कारण गोवा का बीच साल भर पर्यटकों से भरा रहता है. एंडवेंचर्स एक्टिविटी करने से लेकर नाइट लाइफ एन्जॉय करने के लिए ज्यादातर पर्यटक गोवा का रुख करना पसंद करते हैं. हालांकि अगर आप गोवा के शोरगुल से दूर किसी शांत जगह की तलाश कर रहे हैं. तो गुजरात के खूबसूरत बीचों का दीदार आपके लिए शानदार ट्रैवल डेस्टिनेशन साबित हो सकता है. तो आइए जानते हैं गुजरात के कुछ फेमस बीच और इनकी अनोखी खासियतों के बारे में.

  • सोमनाथ बीच

गुजरात का सोमनाथ शहर भगवान शिव के बारह ज्योतिर्लिंगों में से एक सोमनाथ मंदिर के लिए मशहूर है. मगर सोमनाथ मंदिर के पास स्थित सोमनाथ बीच भी पर्यटकों के आकर्षण का मुख्य केंद्र माना जाता है. सोमनाथ बीच का खूबसरत नजारा आपकी ट्रिप को यादगार बना सकता है.

Links To useful websites

©Gujarat Tourism


 

  • मांडवी बीच

कच्छगुजरात के कच्छ में स्थित मांडवी बीच सनसेट के खूबसूरत नजारों के लिए जाना जाता है. वहीं मांडवी बीच पर भीड़ भाड़ कम होने के कारण समुद्र का पानी भी काफी साफ नजर आता है. ऐसे में मांडवी बीच पर आप न सिर्फ सनसेट के शानदार नजारों को कैमरे में कैद कर सकते हैं बल्कि घोड़े और ऊंट की सवारी करके बीच को अच्छी तरह एक्सप्लोर भी कर सकते हैं.

Links To useful websites

©Gujarat Tourism


  • माधवपुर बीच

गुजरात का माधवपुर बीच कई फंक्शन्स के सैलिब्रेशन के लिए मशहूर है. वहीं माधवपुर बीच की सैर करके आप समुद्र में मस्ती करने के साथ-साथ ऊंट की सवारी, लोकल चीजों की शॉपिंग और गुजरात के फेमस फूड का भी स्वाद चख सकते हैं.

Links To useful websites

©Gujarat Tourism

 

  • चौपाटी बीच

पोरबंदरगुजरात के पोरबंदर में मौजूद चौपाटी बीच को देश के सबसे साफ समुद्री किनारों में गिना जाता है. अहमदाबाद से लगभग 394 किलोमीटर की दूरी पर स्थित पोरबंदर को फैमली वैकेशन के लिए बेस्ट माना जाता है. ऐसे में पोरबंदर की सैर के दौरान आप चौपाटी बीच और कीर्ति मंदिर का दीदार कर सकते हैं.

 

Links To useful websites

©Gujarat Tourism

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *